Champions Trophy 2017: Virender Sehwag to apply for coach of Indian cricket team | वनइंडिया हिंदी

2017-05-29 9

Former Indian batsman Virender Sehwag has been asked to apply for the position of the coach of the Indian cricket team. Sehwag was approached by a top BCCI official during the Indian Premier League who asked him to apply for the job.“We have contacted Sehwag during the IPL and asked him to consider applying for the job of India coach. But he won’t be the only one applying because we expect other former players to also thrown their hats in the ring.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग से भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने के बारे में पूछा गया है। ऐसा कहा गया है कि आईपीएल के दौरान बीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने सहवाग को इस कार्य के लिए आवेदन करने के बारे में कहा था।
बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी के अनुसार "हमने आईपीएल के दौरान सहवाग से संपर्क कर भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन करने के लिए कहा था। वे आवेदन करने वाले इकलौते नहीं होंगे क्योंकि हम अन्य पूर्व खिलाड़ियों के भी इस रिंग में आने की उम्मीद करते हैं।